द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन की ओर से राज्य से सटी सीमाओं पर कड़ी सतर्कता बरती जा रही है। इस दौरान धनबल और किसी प्रकार के हथियार की सप्लाई न हो, इसे लेकर राज्य के सीमावर्ती चेक पोस्ट्स पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को झारखंड-पश्चिम बंगाल के बरहरवा स्थित फरीदपुर सीमा पर बने चेकपोस्ट से वाहन चेकिंग के दौरान लगभग 4 लाख रुपए से अधिक बरामद किए गए हैं। बंगाल की ओर से आ रहे वाहन में मिले रूपए
बता दें कि चुनाव को लेकर फरीदपुर चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट नुरुल इस्लाम और बरहरवा थाना के ASI रामप्रवेश दास वाहनों की सघन जांच कर रहे थे। इसी दौरान पश्चिम बंगाल की ओर से आ रहे एक यात्री वाहन मैजिक की जांच की गई। इस वाहन से करीब 4 लाख रुपए बरामद किए गए।
वहीं, वाहन की जांच कर रहे अधिकारियों ने जब चालक से रुपए से संबंधित दस्तावेज मांगे। तो वह कोई भी प्रमाण नहीं दे पाया। इसके बाद मालदा जिले के हल्दीबाड़ी निवासी नूर इस्लाम के पास से मिले पैसों को अधिकारियों ने जब्त कर लिया।
इस मामले की जानकारी देते हुए बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि जब्त रुपए की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी जा रही है। इस पर कानून के मुताबिक, आगे की कार्रवाई की जा रही है।